You are currently viewing अलसुबह 150 जवानों ने एक साथ 45 पीजी हॉस्टल्स में चलाया सर्च,10 थानाधिकारी रहें मौजूद-Bikaner News

अलसुबह 150 जवानों ने एक साथ 45 पीजी हॉस्टल्स में चलाया सर्च,10 थानाधिकारी रहें मौजूद-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज अलसुबह एक साथ कई टीमें बनाकर तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान जेएनवीसी स्थित पीची हॉस्टल में चलाया गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम कोई समझ पाता। इससे पहले पुलिस के 150 जवानों की 45 टीमों ने सर्च शुरू किया। पुलिस टीमों ने करीब 45 पीजी हॉस्टल्स में सर्च अभियान चलाया। जिसमें प्रत्येक हॉस्टल्स को बारीकी से चेक किया और मकाना मालिकों को हिदायत दी गयी है कि बिना सत्यापन के किसी को रूकने ना दे और जिस व्यक्ति ने किराया दिया है। वहीं उसमें निवास करे अन्य कोई भी हॉस्टल में नहीं रूके।

 

इस कार्रवाई में सिटी सेक्टर के सभी 10 थानाधिकारी,एडिशनल एसपी सिटिी सौरभ तिवाड़ी,खान मोहम्मद,ओमप्रकाश के साथ-साथ सिओ गंगाशहर पार्थ शर्मा,विशाल जांगिड़ जाब्ते के साथ मौजूद रहें। बता दे कि बीकानेर पुलिस लगातार ऐसे सर्च अभियान चला रही है ताकि कोई भी संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति बच ना पाए। बीते दिनों भी बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों में अलसुबह ऐसा ही सर्च अभियान चलाया गया था।