राजस्थान 1st न्यूज,बीकोनर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी मुख्यमंत्री व कृषि विपणन मंत्री को कोलायत विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य के लिए अवगत कराया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कृषि उपज मण्डी समिति पूगल रोड़ (अनाज) द्वारा 3 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से अंगनेऊ से उदावतों की ढाणी (रणधीसर मार्ग), रणधीसर से मुस्लिम ढाणियां (अंगनेऊ मार्ग) व दियातरा से खेतोलाई (भूर्ज) मार्ग की सड़कों का नवीनीकरण कार्य स्वीकृति किया गया हैं ।
विधायक भाटी ने बताया कि उक्त तीनों सड़कों का निर्माण कार्य होने से आस-पास के कई गावों में निवास करने वाले ग्रामीणों को आवागमन सुविधा मिलेंगी । विधायक भाटी ने उक्त क्षेत्रवासियों को आवागमन सुविधा के लिए मुख्य सड़क की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने के लिए मुख्यमंत्री व कृषि विपणन मंत्री को धन्यवाद दिया हैं ।
विधायक भाटी के प्रयासों से इन गांवों में होगा सड़कों का नवीनीकरण
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment