Weather update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में हाल बेहाल है और खतरे के निशान पर है। प्रदेश के अधिकांश बांध,तालाब ओवरफ्लो हो गए है। बीकानेर में भी सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है और अब भी बारिश का दौर जारी है। शनिवार की रात को भी काफी देर तक रिमझिम बारिश हुई। आज रविवार को मौसम विभाग ने सोमवार के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश की आंशका के चलते प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गयी है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते स्कूली बच्चों की मौज हो गयी है। मानसून के इस सत्र में कई बार स्कूली बच्चों को इन्द्र देव के कारण स्कूल की छुट्टी मिल गयी है। कल सोमवार को जालोर,संलूबर,डूंगरपुर,बाड़मेर,उदयपुर,सिरोही जिले में कल अवकाश घोषित कर दिया गया है।