You are currently viewing पारिवारिक कलह के चलते माँ ने बेटे को कुएं में फेंका,फिर दूसरे बेटे के साथ खुद कुएं में कूदी,पढ़ें खबर

पारिवारिक कलह के चलते माँ ने बेटे को कुएं में फेंका,फिर दूसरे बेटे के साथ खुद कुएं में कूदी,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पारिवारिक कलह के चलते माँ द्वारा बेटे को कुएं में फेंकने और फिर दूसरे बेटे के साथ कुएं में कूदने की खबर सामने आयी है। घटना अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के सालोली गांव की है। जहां पर पारिवारिक कलह के चलते माँ ने अपने तीन बेटों के साथ सुसाइड का प्रयास किया। जिसमें एक मासूम की मौत हो गयी। वहीं एक बेटा व मां घायल हुए है। महिला का दूसरे नंबर का बेटा हाथ छुड़ाकर भाग गया था, इस कारण उसकी जान बच गई।

 

जानकारी के अनुसार सालोली निवासी अनिता पत्नी राजेश जोगी के 3 बेटे है। जिसमें सबसे बड़ा बेटा अनीष (9), दूसरा बेटा भानू (7) और सबसे छोटा अजय (4) है। महिला आज सुबह अपने तीनों बेटों को लेकर कुएं पर गई। महिला ने सबसे पहले छोटे बेटे को कुएं में फेंका था। इसके बाद महिला बड़े बेटे को लेकर कुएं में कूद गई। वही मंझला बेटा अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग गया। इस घटनाक्रम में महिला व उसके बड़े बेटा घायल हुए है।