बीकानेर में सर्दी के चलते स्कूली बच्चों के लिए फिर जारी किया शिक्षा विभाग ने आदेश

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बच्चों की छुट्टियां आज खत्म हो रही है। इसी बीच शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग ने कलक्टर को छुट्टियों को लेकल अधिकृत किया है। इससे पहले 11 जनवरी तक के लिए अधिकृत किया गया था। राज्य के कई जिलों में रविवार को शीतलहर रही। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अपने स्तर पर छुट्टियां बढ़ाने या समय परिवर्तन करने के बजाय जिला कलेक्टर को ही अधिकृत कर दिया है। रविवार को दोपहर बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी करके सभी कलेक्टर को छुट्टी का अधिकार दिया। कलेक्टर को भेजे आदेश में मोदी ने कहा कि राज्य में अत्यधिक शीत लहर के मद्देनजर स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए समय परिवर्तन करें या फिर स्कूल में अवकाश की घोषणा करें। इसके लिए कलेक्टर को संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) से प्रस्ताव लेने होंगे। जिले में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए छुट्टी या समय परिवर्तन की घोषणा की जा सकती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!