राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विदेशी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर कस्बे में डीएसटी की टीम ने की हे। पुलिस टीम ने इनपुट के आधार पर वार्ड 12 के धक्का बस्ती में एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास विदेशी पिस्टल मिली। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जसपाल उर्फ सुखचैन पुत्र जगसीर सिंह ने बताया कि वह गांव मोहलां का रहने वाला है। तलाशी के दौरान सफेद पॉलीथिन में रखे दो अपिस्टल बरामद हुए। दोनों पिस्टल लोडेड थे। इसके साथ दो कारतूस भी मिले हैं। आरोपी यह पिस्टल बेचने की फिराक में था। यह विदेशी पिस्टल है। इसके पाकिस्तान क्षेत्र से ड्रोन के जरिए भेजे जाने की आशंका है। पकड़े गए युवक का भाई पहले ही हेरोइन तस्करी के मामले में जेल में बंद है।
