Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पति द्वारा पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद गंभीर हालात में महिला को पीबीएम रैफर किया गया है। मामला अनूपगढ़ से जुड़ा है। जहां पर 26 अप्रैल 2025 को वार्ड नंबर एक में चूना फाटक के पास तुलसाराम ने अपनी पत्नी सरोज के सिर, हाथ की कलाई और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार किए। पीडि़ता के भाई मनीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही तुलसाराम शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सरोज को पहले अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिछले चार दिनों से उनका वहां इलाज चल रहा है। जबड़ा टूटने के कारण वह पुलिस को बयान भी नहीं दे पाई हैं।आरोपी तुलसाराम घटना के बाद से फरार है। पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश देकर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
