राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नशे में कार चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर पर चलाने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के करणी इंडस्टीयल एरिया की है। जहां पर नशे में धुत कार ड्राइवर ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए डिवाइडर पर चढ़ा दिया।
एकबारगी मौके पर अफरा तफरी मच गयी। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार का हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गाड़ी में बीयर के केन भी दिखाई दिए और गाड़ी में सवार दो युवक बेसुध से दिखे।