राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करोड़ों के नशीले पदार्थो के साथ तीन तस्करों के गिरफ्तारी की खबर सामने आयी है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव के निर्देशन में डीएसटी और सूरतगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। टीम ने करीब आधा किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो तस्कर पंजाब व एक अनूपगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अवैध हेरोइन करीब आधा किलो है। इस सम्बंध में तस्करों से पुछताछ जारी है। बता दे कि लगातार श्रीगंगानगर क्षेत्र में हेरोइन तस्कर सक्रिय है और बड़ी मात्रा में हेरोइन की तस्करी की जा रही है। कुछ समय पूर्व ही पुलिस टीमों ने करीब ढ़ाई किलो हेरोइन जब्त की थी।
