Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोल्ड़ ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में वार्ड न. 22 के रहने वाले रामकिशन ने यूपी की रहने वाली आयुषी रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके परिवार के लोगों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद सभी बेहोश हो गए। आरोपिया ने इसका फायदा उठाते हुए घर में से जेवरात,नकदी चोरी कर ले गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
