Weather update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। बीकानेर में भी देर रात से रिमझिम का दौर जारी है। जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है। बरसात के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को भी 13 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। इनमें 3 जिलों में रेड अलर्ट है। कोटा-पाली में आज स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
करीब 12 घंटे से हो रही बरसात के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। निचले इलाकों की कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से चित्तौडग़ढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, कोटा में 1, भरतपुर में 1 और पाली में 1 यानि कुल 12 मौतें हुई है। वहीं कोटा में चंबल नदी में 7 लोग बह गए।
इनमें से 1 को बचा लिया, जबकि 6 लापता हैं। बीकानेर में लगातार बारिश के चलते मौसम ने करवट ली है और हर और आनंद के बीच लोग मस्ती लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में पाली,नागौर,अजमेर में रेड अलर्ट,सिरोही, जालोर,कोटा, बूंदी,टोंक, भीलवाड़ा,राजसमंद,चितौडग़ढ़,जोधपुर,बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट और शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।