एक तरफ सीएम शर्मा पहुंचे सभास्थल तो दूसरी और डॉ.विवेक माचरा ने की नारेबाजी-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सीएम भजनलाल शर्मा सभास्थल के मंच पर पहुंच गए है। जहां पर वो जनता को संबोधित करेंगे। सीएम अपने भाषण में श्रीडूंगरगढ़ के लिए घोषणाएं कर सकते हैं। ऐसे में आस लगाई जा रही है कि ट्रोमा सेंटर के लिए कोई घोषणा हो सकती है। इससे पहले गुसाईंसर बड़ा पहुंचने पर सीएम का खाद्य मंत्री सुमित गोदारा , विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी,सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, विजेंद्र पूनिया, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, गुसाईसर बड़ा सरपंच सत्यनारायण सारस्वत, विनोद गिरी ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर की अगवानी। मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ भी गुसाईसर बड़ा पहुंचे।

 

वहीं दूसरी और ट्रोमा सेंटर के लिए बनी संघर्ष समिति ने भी आज सीएम से मिलने का एलान किया है। अलसुबह से सघंर्ष समिति से जुड़े लोगों को पुलिस पकड़ रही है। पुलिस सुबह से युवा नेता डॉ. विवेक माचरा की तलाश कर रही थी। सभास्थल पर अचानक माचरा पहुंचे तो पुलिस हरकत में आयी और तुरंत हिरासत में लिया है। इस दौरान माचरा और उनके साथियों ने जमकर नारेबाजी की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!