राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विधानसभा में चल रहे गतिरोध को लेकर पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने बयान दिया हे। डॉ. कल्ला ने कहा कि में भी खुद 6 बार विधायक रहा हूं कई बाद ऐसे दृश्य देखे है लेकिन सदस्यों को गरिमा के तहत माफी मंाग लेनी चाहिए। डॉ. कल्ला ने कहा मंत्री को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इतनी बड़ी नेता के खिलाफ ऐसा बयान शोभा नहीं देता है। डॉ.कल्ला ने कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी सता पक्ष की है। उन्होने कहा कि साधारण सी बात थी कि जो गलत बात मंत्री ने कही थी उस पर तुरंत माफी मांग लेते तो इतना विवाद होता ही नहीं।
कल्ला ने कहा कि मैने इससे बड़े बडे विवाद देखे है उनका भी हल हुआ है। विधानसभा को जीवंत रखने के लिए ये जरूरी है कि फ्लोर मैनजमेंट सहीं किया जावे और निलंबित विधायकों की सदस्यता वापस दी जावे।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment