मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में डबल मर्डर का खुलासा,युवती सहित तीन को किया गिरफ्तार,देखें वीडियो

बीते दिनों मकान में मिले थे वृद्ध दपंति के शव
चार थानों के थानाधिकारी ने खोले राज
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में बुजुर्ग दंपति के शव मिले थे। जिसके बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने इस मामले में एक्शन में कार्रवाई करते हुए मामले के राज से पर्दा उठा दिया है। इस सम्बंध में आज मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में एसपी कावेन्द्र सागर ने प्रेस वार्ता की। एसपी सागर ने प्रेसवार्ता के माध्यम से मामले की जांनकारी दी।

यह है मामला-15 जुलाई को पुलिस को मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 के मकान नंबर 13 में वृद्ध दंपति के अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट कर हत्या कर देने की सूचना मिली। मौके पर घर का ताला बाहर से लगाया हुआ था। पुलिस ने मौके पर ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया और वृद्ध दपंति के सड़े गले शव को अपने कब्जे में लेकर प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

कार्रवाई-पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मामले के राज से पर्दा उठाने के लिए सात टीमों का गठन किया। पुलिस ने प्रकरण की बेहद गंभीरता से जांच शुरू की। टीमों ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया ओर आसपास के क्ष्ेात्र के 80 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला किया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य भी एकत्रित किए ओर अलग-अलग डाटा के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते डबल मर्डर में आरोपियों को चिन्हित किया।

हत्याकांड को अंजाम देेने का तरीका-पुलिस के अनुसार आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता अरूण ओझा और उसकी पत्नी प्रियंका मृतकों के घर में किरायेदार के रूप में रहते थे। जहां पर प्रिंयका के माता-पिता व भाई भी आकर रहते थे। इस दौरान मकान मालिक से बात होने के कारण अरूण औझा द्वारा मकान खाली कर दिया गया था परंतु ओझा के ससुर कर्मवीर व साला प्रियांशु मृतक मकान मालिक गोपाल वर्मा के लगातार संपर्क में थे। आरोपी कर्मवारी तंत्रविद्या के नाम पर लगातार मृतक परिवार के संपर्क में था। उसी के चलते आरोपी कर्मवीर की अच्छी जानकारी मृतक परिवार से हो गयी थी।

इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने षडय़ंत्रपूर्वक वृद्ध दपंति का अकेला निवास करना जानकार अन्रू आरोपियों से पूर्ण प्लानिंग से बाहर के अन्य आरोपी की सहायत से 13 जुलाई की रात को करीब 9-10 बजे के आसपास घर में घुसकर वृद्ध दपंति का गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने मकान में जेवरात,नगदी लूटकर ले गए और जाते समय मुख्य द्धार पर ताला लगा गये ताकि किसी को शक नहीं हो। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नयाशहर क्षेत्र के धर्मनगर द्वार के रहने वाले अरूण कुमार ओझा,गािजयाबाद निवासी रोहित बंसल,प्रिया सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई करने वाली टीम-कार्रवाई करने वाली टीम मेें मुक्ताप्रसाद पुलिस थानाधिकारी विजेन्द्र शीला,कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत ङ्क्षसह,कोतवाली थानाधिकारी जसवीर,नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी शामिल रहे। इनके साथ ही रेणु बाला,राजेन्द्र कुमार,दीपक यादव,रामकुमार,हेतराम,कैलाश,छगनलाल,संजय,रविन्द्र,पंकज,ख्काशीराम,संजु,श्रीराम शामिल रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!