You are currently viewing डबल मर्डर का मामला,एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे-Bikaner News 

डबल मर्डर का मामला,एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते करीब एक सप्ताह पूर्व बुजुर्ग दपंति की हत्या के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने बीते दिनों इस मामले से पर्दा उठाते हुए एक युवती सहित तीन को गिरफ्तार किया था। जिसेक बाद पुलिस टीमों ने एक और आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग दंपती के हत्याकांड में शामिल गाजियाबाद निवासी विजय बंसल पुत्र प्रेमचंद गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस टीम आरोपी को बीकानेर ले आई है। पहले से गिरफ्तार रोहित बंसल व अरुण ओझा को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपिया प्रिया सिसोदिया को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बुजुर्ग दंपती की हत्याकांड को अंजाम देने के लिए यूपी के गाजियाबाद से छह लोग कार में आए थे। उन्होंने कार को श्रीडूंगरगढ़ में खड़ा कर दिया। इनका एक साथी ईशु कार के पास रूक गया। शेष लोग वारदात को अंजाम देने के लिए बस में बैठकर बीकानेर आ गए।