HTML tutorial


]

डोटासरा ने कसा फिर तंज,बोले-इनके घुटने टिका देंगे,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में जिलों को खत्म करने को लेकर राजनीति बयानबाजी जारी है। दोनेा ही दल एक-दूसरे पर इसको लेकर आरोप ्रलगा रहे हैं। आज इसी को लेकर सीकर में बड़ी सभा की गयी। जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा ने जमकर प्रदेश की सरकार पर हमला किया। डोटासरा ने कहा कि हमारे संघर्ष की जीत होगी। यह संभाग और जिले वापस बनेंगे। भाजपा की औकात नहीं कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला खत्म कर दे। डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा- यह पर्चियों से चलने वाले लोग हैं। मंदिरों में घूमते हैं, पर्चियों से चलते हैं। हम इनके घुटने टिका देंगे और और इनसे संभाग भी लेंगे और नगर निगम भी लेंगे। आज हुई सभा के बाद शनिवार को सीकर बंद का एलान किया गया है। इसके बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!