राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नए साल के जश्र को लेकर पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल ना हो इसलिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस ने नए साल के जश्न में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने तथा आयोजन के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बीकानेर शहर क्षेत्र के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी को बनाया गया है। जिनकी सहायता के लिए सीओ सिटी श्रवणदास संत व सीओ सदर विशाल जांगिड़ को लगाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू को बनाया गया है। जिनके साथ सीओ डूंगरगढ, नोखा, लूणकरनसर, खाजूवाला व कोलायत को लगाया गया है।
आमजन की सुरक्षा के लिए 31 दिसम्बर 2024 को शाम चार बजे से रात दो बजे तक पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। पुलिस व्यवस्था के लिए दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आठ पुलिस उप अधीक्षक, 10 पुलिस निरीक्षक, 30 एसआई व एएसआई 150, हवलदार, सिपाही व होमगार्ड के 200 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त समस्त थानाधिकारी अपने अपने इलाके में गश्त पर रहेंगें। शहर में सात चेतक वाहन, 40 बाइक गश्ती दल (डॉल्फिन) व यातायात पुलिस का जाब्ता व इन्टरसेप्टर वाहन भी तैनात रहेंगें। इस दौरान बीकानेर शहर में 30 स्थानों पर फिक्स पिकेट लगाए गए हैं।
Leave a Comment