राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रंगो के पर्व होली की रंगत बीकानेर शहर में पूरे परवान पर है। बीते करीब एक सप्ताह से लगातार आयोजनों का दौर जारी है। आज बारहगुवाड़ में डोलची मार का खेल खेला गया। बारहगुवाड़ चौक में पुजारी बाबा के सानिध्य में इस खेल का आरंभ किया गया। जिसमें औझा और छंगाणी जाति के लोगों के बीच यह खेला हुआ। जिसमें दोनो जातियों के लोगों ने एक-दूसरे पर पानी की डोलची से वार किए और प्रेम पूर्वक आनंद लेते हुए दिखाई दिए। दोनो ही जातियों के मध्य यह खेल होली के दिन वर्षो से खेला जा रहा है। बता दे कि बीकानेर में डोलची मार का खेल अलग-अलग जातियों के बीच अलग-अलग चौक में खेला जाता है। इस दौरान बारहगुवाड़ चौक में हजारों होली के रसियों ने इस खेल का आनंद लिया।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment