राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 66वीं जिला स्तरीय प्रारंभिक विद्यालय खेलकूद 14 वर्ष छात्र/छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता (प्रथम समूह) का उत्साहपूर्ण माहौल में समापन समारोह संयोजक फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल शिवबाड़ी में हुआ। प्रतियोगिता में इंडियन राउंड, रिकर्व राउंड, कंपाउंड राउंड इवेंट की प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल शिवबाड़ी बीकानेर द्वारा स्थानीय एम एम खेल मैदान पर आयोजित करवाया गया। जिसमें कुल 70 बच्चों ने भाग लिया।
समापन समारोह अवसर पर महेंद्र शर्मा मुख्य शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा बीकानेर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र जोशी राजस्थान तीरंदाजी के आजीवन अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह भाटी खेलकूद प्रभारी प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर रहे। अतिथियों ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाए। संयोजक विद्यालय के अंशुल ठकराल और सरिता मेम कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता संयोजक चयन समिति सदस्य रविकांत भाटी ने बताया की अनिल चांगरा,योगेश्वर व्यास,विक्रम रंगा, विकास सोलंकी, सुशील स्वामी, हरदीप सिंह राजपूत, मीनाक्षी शर्मा, क्रांति रंगा , पूर्णिमा ओझा, आदि निर्णायकों के नेतृत्व में मुकाबले सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे –
इंडियन राउंड छात्र में ब्ल्यू बैल्स स्कूल के धर्मचंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर इसी स्कूल के लोकेश रहे। वहीं तृतीय स्थान पर रमेश इंग्लिश मीडियम स्कूल के मोहित विश्नोई रहे। इंडियन राउंड छात्रा वर्ग में निधि गाट विंग्स इंटरनेशनल स्कूल प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर बी. एल. मेमोरियल स्कूल की छात्रा हर्षिता विश्नोई रही और तृतीय स्थान पर एस. एस. कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा प्रतिभा कंडारा रही। वहीं रिकर्व राउंड बॉयज में प्रथम स्थान पर श्री रामसहाय आदर्श स्कूल के हितेश कुमार चांवरिया रहे और द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिक्षा भारती के लक्ष्य प्रजापत रहे। तृतीय स्थान पर फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल शिवबाड़ी के छात्र यश तंवर रहे।
इसी प्रकार रिकर्व राउंड गर्ल्स में प्रथम स्थान पर महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल की छात्रा रितिका गुर्जर रही और द्वितीय स्थान पर फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा योगिता सैनी रही। कंपाउंड राउंड बॉयज में प्रथम स्थान पर कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल के गजानंद चौधरी रहे और द्वितीय स्थान पर फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भाविक खत्री रहे।तृतीय स्थान पर फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल के ही छात्र विहान खत्री रहे। प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक रविकांत भाटी ने किया। कार्यक्रम के अंत में फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिनिधि सरिता मेम ने सभी अतिथियों और खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया।