सुबह के बाद रात को शहर की गलियों में घूमे कलक्टर और एसपी
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सुबह के औचक निरीक्षण के बाद रात कोभ्भी बीकानेर के आला अधिकारियों ने सिटी राउंड किया। कलक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेन्द्र सागर सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। कलक्टर,एसपी के साथ प्रशासन के आला अधिकारी कोटगेट से पैदल रवाना हुए। जो कि दाऊजी मंदिर,तेलीवाड़ा,मोहता चौक,बारह गुवाड़ होते हुए साले की होली तक राउंड पर रहे। इस दौरान कई जगहों पर अव्यवस्था कलक्टर ने निर्देश दिए कि त्यौंहार के मद्देनजर इसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जावे।
कलक्टर,एसपी के साथ निगम के आयुक्त भी मौजूद रहेे। बारह गुवाड़ चौक में एक नन्ही बच्ची ने कलक्टर के पैर छुकर आर्शीवाद लिया और अभिवादन किया। कलक्टर ने शहर की सबसे बड़ी होली साले की होली का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर ने कहा कि त्यौंहार के मद्देनजर शहर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो भी जरूरी कदम है वो उठाए जाएंगे। वहीं एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि बीकानेर की होली देश भर में विशेष पहचान रखती है। इस दौरान आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे और किसी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित नहीं हो। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर बंद रोड लाइट दुरुस्त करने और कचरा निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर होने वाले पारंपरिक कार्यक्रमों की जानकारी ली और कहा कि सभी होली का त्यौहार पूर्ण उत्साह के साथ मनाएं।
Leave a Comment