Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खेत में गाय चले जाने के चलते जमीन पर घसीटने और कुल्हाड़ी से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रासीसर निवासी शंकरलाल ने रामस्वरूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पंचायती बास रासीसर में 12 मई की शाम को करीब 5 बजे के आसपास की बतायी गयी हे। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी गाय रामस्वरूप के खेत में चली गयी। जिसके चलते दोनो में विवाद हो गया। परिवादी ने बताया कि खेत में गाय चले जाने के कारण रामस्वरूप ने उसे जमीन पर पटककर घसीटा और मारपीट की। जिसके बाद कुल्हाड़ी से पैर पर वार किया। जिससे उसके चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment