HTML tutorial



]

चाय के पैसे मांगने पर विवाद,होटल संचालक पर तानी पिस्टल और छीन लिए रूपए


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चाय के पैसे को लेकर विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में होटल के संचालक ने हनुमानगढ़ के रावतसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्र्रार्थी मनोज ने बताया कि उसका युवराज वैष्णव होटल के नाम से दुकान है। जहां पर रविवार देर रात को
राकेश्, अनिल, सेठी, बबलू, रोहिताश व दो-तीन अन्य व्यक्ति रात्रि करीब 12 बजे एक गाड़ी व एक बाइक पर सवार होकर उसके होटल पर आए व खाने के लिए नॉनवेज मांगा। उसके मना करने पर नशे में धुत्त ये लोग गाली-गलौज करने लगे। जब उसने हाथ जोड़े तो इन लोगों ने चाय मांगी। उसने चाय पिलाकर पैसे मांगे तो आरोपित ने पिस्तौल निकाल लिए और मारपीट करने लगे। गले में पहनी हुई सोने की मूर्ति जबरदस्ती छिन कर निकाल ली। होटल के गल्ले में रखे 4200 रुपए भी जबरदस्ती लूटकर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!