You are currently viewing कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच विवाद,एक दूसरे पर आरोप,वीडियो आया समाने

कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच विवाद,एक दूसरे पर आरोप,वीडियो आया समाने

 

Bikaner News बीकानेर से बड़ी खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकोनर। टॉवर लगाने को लेकर विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बादनूं रोही की है। जहां पर पुलिस और कांग्रेस नेता के बीच जमकर हंगामा हो गया। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर विवाद हो गया। पुलिस और कांग्रेस नेता ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

श्रीराम भादू का आरोप है कि कंपनी प्रतिनिधि से मुआवजे के दो लाख 97 हजार रुपए तय हुए थे, लेकिन आज कंपनी पुलिस को साथ लेकर आ गई और खेत में टॉवर लगाने के लिए अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। भादू का आरोप है कि कंपनी बिना मुआवजा दिये पुलिस की आड़ में किसान के खेत जबरन टॉवर लगाना चाहती है।

 

वहीं, जसरासर थाना एसएचओ संदीप पूनिया का कहना है कि सोलर कंपनी खेत में टावर लगा रही है, जिसके लिए दो किस्तों में मुआवजा बनता है, एक किस्त में एक लाख रुपए का भुगतान कंपनी कर चुकी है और दूसरी किस्त के 75 हजार रुपए टॉवर पर तार खिंचाई के बाद दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये प्रोसेस अन्य 34 खेतों में लागू हुआ है। एसएचओ ने बताया कि कंपनी ने पुलिस इमदाद मांगी थी, जिस पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन गाली-गलौज करने पर दो जनों को पकड़कर पुलिस थाने लेकर आई है।