अव्यवस्थित ठेले किए जब्त,औद्योगिक क्षेत्रों में बनेगी पुलिस चौकियां,

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि रीको द्वारा पुलिस चौकी से वंचित औद्योगिक क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाए, जिससे इन क्षेत्रों के प्रस्ताव तैयार करते हुए राज्य सरकार को भिजवाए जा सकें। जिला कलक्टर ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने खारा सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में गैस प्लांट के आसपास वाहनों की सुनियोजित पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे किसी विषम स्थिति में प्लांट तक पहुंच सुगम रहे। इसके लिए उद्योग संघ व गैस प्लांट के प्रतिनिधियों, परिवहन और उद्योग सहित संबंधित विभागों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करने को कहा। औद्योगिक क्षेत्रों में भारी वाहनों की पार्किंग सहित अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर चर्चा हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की प्रत्येक समस्या का समयबद्ध निस्तारण किया जाए, जिससे कि औद्योगिक उत्पादन प्रभावित नहीं हो। औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, पानी आपूर्ति और सफाई सहित राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण मामलों में अतिरिक्त संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा। सभी संबंधित विभागों को उद्योग संघों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य सड़कों को ठीक करवाने, बंद रोड लाइटें व सार्वजनिक पार्क दुरुस्त करवाने, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के गड्ढे भरवाने व अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्यवाही के लिए कहा। बैठक में यूआईटी सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया, कमल बोथरा, केएल बोथरा, कमल कल्ला आदि मौजूद रहे।

व्यावसायिक क्षेत्रों में अव्यवस्थित ठेले किए जब्त
नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार उपायुक्त प्रथम कुलराज मीणा ने गुरुवार को कोटगेट से सार्दुल सिंह सर्किल व तेरापंथ भवन से गंगाशहर अस्पताल, इन्द्रा चौक से रामरतन कोचर सर्किल आदि विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों मे अव्यवस्थित रूप से खड़े गाड़े-ठेले को व्यवस्थित रखने व यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे ठेलों को जब्त करने की कार्यवाही की। इस दौरान उपायुक्त मीणा और नगर निगम के पुलिस निरीक्षक श्री प्रदीप सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह व निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री नेक मोहम्मद ने समझाईश करते हुए गाड़े-ठेले संचालकों को ठेले व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में दीपावली तक यह अभियान दीपावली तक निरंतर चालू रहेगा

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!