राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। होटल में बाप-बेटै द्वारा अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना यूपी की राजधानी लखनऊ से जुड़ी है। जहां पर पत्नी और 4 बेटियों की हत्या के बाद पिता होटल से भाग गया। जबकि बेटा थाने गया। वहां पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में पांच लोगों की लाश पड़ी थी। डीसीपी रवीना त्यागी के अनुसार बेटे अरशद (24) के साथ पिता मो. बदर ने पत्नी आसमां, 4 बेटियों- आलिया (9), अक्क्षा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ आया था। नाका इलाके के शरनजीत होटल में कमरा लिया। बेटे ने मर्डर करते के दौरान का वीडियो भी बनाया। इसमें पिता बच्ची का गला दबाते नजर आ रहा है। कमरे में लाशें पड़ी हुई हैं। परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया का रहने वाला था। शरनजीत होटल में कमरा नंबर-109 में ठहरा था। जांच के बाद पुलिस ने कमरा सील कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण में जांच पड़ताल कर रही है।
दिलदहला देने वाली वारदात आई सामने,पिता-पुत्र ने कर दी परिवार के पांच लोगों की हत्या
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment