राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, मरयम नवाज, बिलावल भुट्टो समेत पाकिस्तान के कई नेताओं और मंत्रियों का भी इंस्टाग्राम भारत में बैन किया है
यह कदम भारत सरकार की ओर से 16 प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया गया है। ये यूट्यूब चैनल भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट के साथ-साथ झूठे और भ्रामक वीडियो भी दिखाते थे।
इससे पहले भारत सरकार पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया अकाउंट पर डिजिटल स्ट्राइक किया था, जिसमें कई क्रिकेटर भी शामिल हैं। भारत ने शुक्रवार (2 मई 2025) को बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, हैरिस रऊफ और इमाम उल हक का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया।
पाकिस्तान पर डिजीटल स्ट्राइक,प्रधानमंत्री सहित अनेक क्रिकेटरों के अकाउंट ब्लॉक

Leave a Comment