राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं पर जमकर हमला किया है। ममता ने कहा कि बिहार,ओडि़शा,बंगाल पर बांग्लादेशी नेताओं के अवैध दावे से वो आश्चर्यचकित है। ममता ने कहा कि जब बाहरी शक्तियां भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी तो क्या हम बैठकर लॉलीपाप खाएंगे।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में उन्होंने लोगों से शांत रहने और बांग्लादेश में दिए गए बयानों से आक्रोशित न होने का आग्रह करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा केंद्र की ओर से लिए गए किसी भी निर्णय के साथ खड़ा रहेगा। बनर्जी ने हाल ही में बांग्लादेश के कुछ नेताओं की ओर से दिए गए भड़काऊ बयान का मखौल उड़ाते हुए कहा, ”शांत, स्वस्थ रहें और मानसिक शांति रखें.
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हाल ही में ढाका में एक जनसभा में कहा कि बंगाल, बिहार और ओडिशा पर देश का वैध दावा है, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के लोगों से शांत रहने और बांग्लादेश में कुछ लोगों की ओर से दिए गए भड़काऊ बयानों से प्रभावित न होने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमारे राज्य में, यहां तक कि इमामों ने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर टिप्पणियों और हमलों की निंदा की है
Leave a Comment