बीकानेर से महाकुंभ में जाने वाले भक्तों को यहां मिलेगा बीकानेर खालसा

40 दिन तक नि:शुल्क रहने व खाने की मिलेगी सुविधा
महामंडलेश्वर सरजुदास जी महाराज के नेतृत्व में लगाया है खालसा
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर/प्रयागराज/। पौष पूर्णिमा के साथ ही महाकुम्भ का शुभारम्भ हो गया है। सोमवार को लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुम्भ प्रयागराज में रामझरोखा कैलाशधाम बीकानेर की ओर से लगभग साढ़े तीन बीघा में महात्यागी नगर बसाया गया है। परमपूज्य सियारामजी महाराज की कृपा से एवं पूज्य गुरुदेव श्रीरामदासजी महाराज के दिव्य आशीर्वाद से तथा राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज में लगभग 40 दिन तक बीकानेर खालसा संचालित होगा। बीकानेर खालसा व्यवस्थापक महंत भगवानदासजी महाराज ने बताया कि पूर्णिमा की सुबह दिगम्बर निर्गुणी अखाड़े के संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वजारोहण कर खालसा शुरू किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत श्रीमदनमोहनदासजी महाराज, महंत श्रीध्रुवदासजी महाराज, श्रीगौरीशंकरदासजी, श्रीबालकदासजी, श्रीसनत कुमारजी, श्रीराजूदासजी, राजेश पहलवान महाराज सहित अनेक संत-महात्माओं का सान्निध्य रहा। श्रीरामदासजी महाराज व श्रीसरजूदासजी महाराज ने पूजन कर हजारों श्रद्धालुओं को भोजन-प्रसादी करवाई। खालसा व्यवस्थापक श्रीरघुवीरदासजी महाराज ने बताया कि शुरुआत के साथ ही लगभग 2500-2700 श्रद्धालुओं को सुबह-शाम भोजन व दिनभर चाय-अल्पाहार की सुविधा प्रदान की गई है। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है और देर शाम तक तक 44 घाटों पर डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन द्वारा भक्तों पर हेलिकॉटर से पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे।

वरदान साबित हो रहा बीकानेर खालसा
बीकानेर खालसा में पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि बीकानेर से लगभग एक हजार किमी दूर प्रयागराज महाकुम्भ जहां रोजाना करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। ऐसे तीर्थस्थान पर बीकानेर के श्रद्धालुओं को शुद्ध बीकानेरी भोजन मिलना बेहद सुखदायी है। सर्दी के इस मौसम में रहने व खाने की सुविधा नि:शुल्क मिलना बीकानेरवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। गौरतलब है कि रामझरोखा कैलाशधाम की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर 19, मुक्ति मार्ग, ओल्ड जीटी रोड एवं गंगोली शिवाला के मध्य बीकानेर खालसा लगाया गया है। विगत 4 जनवरी को श्रीसरजूदासजी महाराज व सेवादारों का जत्था बीकानेर से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!