राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंगलवार को पुजारी भंवर महाराज की 11वीं पुण्यतिथि थी। पुण्यतिथि पर लाखुसर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीकानेर के अनेक गणमान्य लोगों ने पुजारी भंवर महाराज को श्रद्धाजंलि दी और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस सम्बंध में पुजारी भंवर महाराज के पुत्र और समाजसेवी जैना महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंवर महाराज की पुण्यतिथि पर 25 फरवरी को लाखुसर में ठाकुर जी मंदिर के पास विशाल जागरण हुआ। जिसमें गजेंद्र राव और नवदीप बीकानेरी मास्टर नानू ने प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। जैना महाराज ने बताया कि उपाध्याय परिवार की और से आयोजि हुए इस जागरण में बड़ी संख्या में आमजन भी मौजूद रहा।
जैना महाराज ने बताया कि 11 वर्षों से यह जागरण हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है। जागरण में राष्ट्रीय संत सरजुदास महाराज, संत श्री रघुवीर जी महाराज , श्री बालकदास जी महाराज, बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया,प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड,शैक्षणिक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय,गौतम नारायण सेना 108 अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, विप्र सेना जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार जाजडा, हितकरणी अध्यक्ष विजय कुमार, बदरासर सरपंच बजरंग मारू, कालासर सरपंच रामलक्ष्मण, भाजपा नेता गजेंद्र जोशी फलोदी, श्याम कावनी, विजय पाईवाल, भवानी पाईवाल मौजूद रहें। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार के रूप में गजेंद्र राव , संपत उपाध्याय, नवदीप बीकानेरी, मास्टर नानू , महावीर जाजडा, प्रेरणा पंचारीया, भीखाराम जाजडा रहें। मंच संचालक बिरजु प्यारे मेघासर ने किया।
Leave a Comment