Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग में तेजी से नशा बढ़ रहा है। युवाओं में नशा करने का क्रेज सा दिखाई दे रहा है। जिसमें मुख्य रूप से एमडी,हेरोइन,स्मैक जैसे जानलेवा नशा है जो कि महंगा होने के साथ-साथ बेहद खतरनाक है जो कि कुछ ही समय में शरीर को स्वाह कर देता है।
बीकानेर रेंज में आंकड़ों पर गौर किया जावे तो पैरों तले जमीन खिसक जाने की स्थिति है। युवाओं में बढ़ता नशे का क्रेज युवाओं के भविष्य की बर्बादी का संकेत है। बीते पांच वर्षों में यहां नशीले पदार्थों की खपत में 5 गुना बढ़त हुई है, जबकि तस्करी में 20 गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बढ़ते नशे के कई दुष्परिणाम से सामने आया है कि युवाओं की रगों में अब डोडा-पोस्त नहीं, बल्कि स्मैक, हेरोइन और एमडीएमए जैसे महंगे और जानलेवा नशे दौड़ रहे हैं। आंकड़े गवाह हैं कि बीकानेर रेंज में 2025 के पहले छह महीनों में ही 862 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और 1083 तस्कर पकड़े जा चुके हैं।
पिछले पांच साल में पुलिस ने नशे के कारोबार से संबंध रखने वाले 8513 लोगों को पकड़ा है। तस्करों से करोड़ों रुपए का नशा भी जब्त किया है।साल-दर-साल बढ़ती गिरफ्तारी और जब्ती यह बताने के लिए काफी है कि नशे का जाल अब हर जिले, हर मोहल्ले, हर उम्र तक पहुंच चुका है। उधर, पुलिस कार्रवाई महज ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश का कहना है तस्करों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। सिर्फ 6 महीने में ही 1000 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई हैं। बड़ी खेप पकड़ी गई है और नेटवर्क को तोडऩे की दिशा में काम जारी है। लेकिन पुलिस कार्रवाई के बावजूद भी तेजी से नशे की तस्करी हो रही हे।
गुप्त तरीकों से पुलिस की नाक के नीचे से नशीले पदार्थो की तस्करी हो रही है। शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण अंचल हर और तेजी से इसका नेटवर्क फैल रहा है जो कि युवाओं के भविष्य के लिए ङ्क्षचता के साथ-साथ पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है।