बीकानेर में डेंगु का डंक,सितम्बर की तुलना में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा डेंगु,ये रखें सावधानिया

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बदलते मौसम के चलते मौसमी बीमारियों का प्रकोप जारी है। जिसके चलते पीबीएम सहित बीकानेर के जिला अस्पतालों में भी मौसमी बीमारियों से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शहर में डेंगु का डंक जारी है। बीकानेर में एक जनवरी 2024 से 9 अक्टूबर तक कुल 425 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि डेंगु के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। सितम्बर में डेंगु के 110 मरीज मिले थे। वहीं अक्टूबर के 9 दिनों में 86 मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में डेंंगु के मरीजों की संख्या सितम्बर की तुलना में दुगनी रफ्तार से बढ़ रही है।  तेज गति से डेंगु के मरीज बढ़ रहे हैं। इसको लेकर राजस्थान फस्र्ट से मौसमी बीमारियों के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता से बीमारियों को लेकर बातचीत की।

इस सम्बंध में डॉ. गुप्ता ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य को लेकर विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। विभाग की और से 620 टीमें जिलेभर में काम कर रही है। वहीं 212 नर्सिग स्टूडेंट भी सर्वे में लगे हुए है। विभाग की और से एएनएम,जीएलएम को भी स्कूलों,कॉलेजों में जागरूकता अभियान के लिए निर्देश दिए गए है। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नवाचार भी किया गया है। जिसके तहत 73 डीबीसी वर्कर भी एंटी लार्वा गतिविधियां चला रहे हैं।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि ये रखे आमजन सावधानिया
जहां पानी जमा हो वहां की साफ सफाई सुनिश्चित करें।
लार्वा बढऩे जैसी कोई भी जगह हो तो उस पर विशेष ध्यान रख जाए।
बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह के बिना खुद किसी भी प्रकार की दवाई ना लें।
तुरंत प्रभाव से इसकी जांच करवाएं।
घर में कबाड़ जैसे स्थानों की सफाई सुनिश्चित करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!