Education News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूल बंद करवाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले से जुड़ी है। इस सम्बंध में प्रवीण कुमार ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि वह टाउन में वार्ड 42, दीनार सिनेमा के पास स्थित निजी शिक्षण संस्थान वैदिक कॉन्वेंट स्कूल और अम्बेडकर कॉलोनी स्थित शिक्षण संस्थान रैनबो कॉन्वेंट एकेडमी में संस्था सचिव के पद पर नियुक्त है।
लक्ष्मी नारायण स्वामी और महेन्द्र सिंह यादव उसकी ओर से संचालित किए जा रहे शिक्षण संस्थाओं को बंद करवाने का भय दिखाकर बार-बार रुपए की अवैध मांग कर रहे हैं। प्रवीण कुमार के अनुसार दोनो ने उसकी ओर से संचालित किए जा रहे शिक्षण संस्थान के गोपनीय दस्तावेजों को अवैध रूप से प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर उसके शिक्षण संस्थानों को बंद करवाने का भय दिखाते हुए उत्प्रेरित कर उससे 50 हजार रुपए की अवैध मांग कर रहे हैं।
Leave a Comment