जिला प्रशासन से ईदगाह एवं शहर में माकुल व्यवस्थाओं की मांग





ईद-उल-जुहा की तैयारियां शुरू , बड़ी ईदगाह में 7:45 बजे होंगी ईद की नमाज
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। त्याग और बलिदान का त्योहार ईद-उल-जुहा 07 जून को मनाया जाएगा। ईदगाह कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि ईद-उल-जुहा की नमाज नया शहर स्थित बड़ी ईदगाह में प्रात: 7:45 बजे सामुहिक रूप से अदा की जायेगी । ईद की नमाज शहरकाजी जनाब शाहनवाज़ हुसैन अदा करवाएंगे ।
शहर काजी शाहनवाज एवं ईदगाह कमेटी अध्यक्ष हाफिज फऱमान अली ने ईद-उल-जुहा के त्योहार को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर एवं आई जी बीकानेर से मुलाकात कर मुस्लिम समाज के लोग अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार बीकानेर में बड़ी ईदगाह में ईद-उल-जुहा की नमाज अदा करने आते हैं, जि़ला प्रशासन इस अवसर पर प्रतिवर्ष सहयोग करता आया है।

HTML tutorial

 

ईदगाह कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि ईद-उल-जुहा के मौके पर बड़ी ईदगाह के आसपास साफ-सफाई, विधुत व्यवस्था सहित नमाजियों के लिए मेटिंग ,पीने के पानी, सुरक्षा व्यवस्था करवाने सहित ईद-उल-जुहा के मौके पर बीकानेरी गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए शहर की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए बातचीत हुई जिला कलेक्टर एवं आई जी बीकानेर द्वारा आश्वासन दिया कि बीकानेरी तहजीब को ध्यान में रखा जाय तमाम व्यवस्था समय पूर्व करवा दी जाएगी

 

कादरी ने बताया कि ईद पर कुरान और हदीस की रोशनी जानवर ही ज़बह (कुर्बानी) करना जायज एवं अव्वल है।, लेकिन हसद , गुरुर, घमंड, दिखावा अहंकार और चालाकियों को भी कुर्बान करना भी नेक ईबारत जैसा काम में शरीक होना है। इससे हमारे समाज सहित देश हित में भी एक कुर्बानी होगी। तमाम अहले वतन से गुजारिश रहेगी कि हमेशा की तरह गंगा जमुनी तहजीब के साथ गऱीब बेसहारा लोगों के साथ मिल-जुलकर ईद का त्योहार मनाना ही त्योहार की खुबसूरती है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!