Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिलीवरी बॉय द्वारा नाबालिग को अपने दोस्त के कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में डिलीवरी बॉय के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी डिलीवरी बॉय को डिटेन कर लिया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग 30 अप्रैल को रामपुरा बस्ती अपने ननिहाल गई हुई थी। वहां से घर जाने के लिए उसने अपने परिचित डिलीवरी बॉय को बुलाया। डिलीवरी बॉय उसे घर पर छोडऩे के बजाय अपने दोस्त के कमरे में ले गया। जहां पर दुष्कर्म किया। इस दौरान नाबालिग की तबीयत बिगड़ गयी।
आरोपी मौके से फरार हो गया। लड़की अपने घर पहुंची और मां को घटना बताई। उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ सिटी श्रवणदास को सौंपी है।