pahalgam attack राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पहलगाम में हुए कायरना हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़़ता जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बाद रविवार को चिनाब नदी का पानी रोक दिया। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रामबन में बने बागलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।
वहीं दूसरी और रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह ने भी बड़ा बयान दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि रक्षा मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप (देशवासी) जो चाहते हैं वह निश्चित रूप से होगा। वहीं एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि वे (पीएम) ऐसा कदम उठाएंगे कि पाकिस्तान भारत में घुसकर किसी को मारने से पहले 100 बार सोचेगा।





