jammu kashmir terrorist attack जम्मू कश्मीर में कायरना हरकत से जुड़ा मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए हमले के बाद देशभर में आक्रोश और गुस्सा है। लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से देश के लोग आंतकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हर कोई हिसाब लेने की मांग कर रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएग। रक्षा मंत्री ने कहा, पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के साजिशकर्ताओं तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे
रक्षा मंत्री ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। भारत को डराया नहीं जा सकता है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एलान,जल्द होगा हिसाब-jammu kashmir terrorist attack
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment