बहन से मिलने आए युवक व उसकी दोस्त पर जानलेवा हमला,पीबीएम रैफर-Bikaner News 





Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बहन से मिलने आए युवक और उसकी दोस्त पर लाठियों से जानलेवा हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस हमले में युवक व उसकी महिला दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

जहां प्राथमिक उपचार के बबाद बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया।पुलिस ने युवक व युवती से पर्चा बयान लेते हुए तीन युवकों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार युवक रमेश कुमार नायक निवासी रावला मंडी ने पर्चा बयान में बताया कि वह सतासर में अपनी बहन से मिलने आया था।

 

उसके साथ दोस्त ममता निवासी दो एच सामकी घड़साना थी। इस दौरान सतासर निवासी श्रवण कुमार, विक्की व देवीलाल ने एकमत होकर दोनों पर लाठियों से हमला बोल दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!