Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बहन से मिलने आए युवक और उसकी दोस्त पर लाठियों से जानलेवा हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस हमले में युवक व उसकी महिला दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जहां प्राथमिक उपचार के बबाद बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया।पुलिस ने युवक व युवती से पर्चा बयान लेते हुए तीन युवकों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार युवक रमेश कुमार नायक निवासी रावला मंडी ने पर्चा बयान में बताया कि वह सतासर में अपनी बहन से मिलने आया था।
उसके साथ दोस्त ममता निवासी दो एच सामकी घड़साना थी। इस दौरान सतासर निवासी श्रवण कुमार, विक्की व देवीलाल ने एकमत होकर दोनों पर लाठियों से हमला बोल दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Leave a Comment