राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गुमशुदा युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया हे। मामला घड़साना से जुड़ा है। जहां पर सेना के बंकर में युवक का शव मिला है। युवक कई दिनों से लापता था और परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज करवायी थी।घटना का पता तब चला जब एक बकरी चराने वाले व्यक्ति की नजर बंकर में पड़े शव पर पड़ी। उसने तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया-21 फरवरी को घडसाना पुलिस थाने में एक युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। बंकर में शव मिलने का बाद जब गुमशुदगी दर्ज करवाने वाले परिवार को मौके बुलाया गया तो उन्होंने शव की पुष्टि गुम हुए प्रवीण के रूप में की। मृतक प्रवीण के भाई विकास कुमार ने मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने दो नामजद पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवाद के अनुसार आरोपित उसके भाई को ले गए थे। जिसके बाद वह नहीं मिला था।
गुमशुदा का मिला शव,भाई ने लगाए हत्या के आरोप
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment