राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कांग्र्रेस की महिला नेता की हत्या कर सूटकेश में डालकर शव फेंकने की खबर सामने आयी है। घटना हरियाणा से जुड़ी है। जहां पर युवा नेत्री का शव सूटकेश में मिला है। शनिवार को सूटकेस सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाइओवर के पास पड़ा हुआ मिला। जब सूटकेस खोलकर देखा गया तो मरने वाली युवती के हाथ में मेहंदी लगी हुई थी।
रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह लाश कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल की है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे कौन है, इसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की जाए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हिमानी नरवाल साल 2023 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं। हालांकि, सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र का कहना है कि अभी युवती की पहचान नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए कोई हमारे पास नहीं आया है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है। उसके गले में जो चुन्नी लिपटी हुई मिली, उसी से हत्या का शक है।
Leave a Comment