राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में परिजनों ने पत्नी पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के चक 13 डीकेडी खाजूवाला में 11 अगस्त की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता पप्पुराम ने वीरपाल कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पप्पूराम का आरोप है कि उसके पुत्र राजकुमार की हत्या पुत्रवधू ने की है और अलमारी में आग भी लगाई गई है। पुलिस मौके पर एफएसएल टीम को लेकर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया तथा मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी को डिटेन किया है तथा आगामी अनुसंधान जारी है।