बीकानेर के बॉर्डर इलाके की बेटी का सीआईएसएफ में चयन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर का इलाका जहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में वहां पर रहकर सेना की वर्दी पहनने का जज्बा रखने वाली लाड़ली जब सेना की वर्दी में पहुंची तो लोगों की आंखों में खुशी की आंसु छलक पड़े। खबर खाजूवाला के ग्राम पंचायत दो केएलडी के चक तीन केएलडी की है। यह बॉर्डर इलाका है। जहां पर रहने वाली बेटी का सीआईएसएफ में चयन हुआ और एक सैनिक के रूप में देश सेवा कर रही है । 18 अक्टूबर को जब किरणी चौधरी सीआईएसएफ का प्राथमिक प्रशिक्षण पूर्ण कर एक सैनिक वर्दी में जब गांव पहुंची तो पूरा गांव ,चक -ढाणियों सहित सभी ग्राम वासियों ने अपनी इस जांबाज बिटिया को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया । गांव के ही समाजसेवी कमलेश गिला ने बताया कि ग्राम पंचायत दो के एल डी में ये पहली बिटिया है जिनका सीआईएसफ में कोंस्टेंबल के पद पर चयन हुआ है। इसकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम पंचायत दो के एल डी के जय मां करणी शिक्षण संस्थान पांच डीडब्ल्यूडी में हुई।

 

यह बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा करना चाहती थी क्योंकि सीमा क्षेत्र पर बसने के कारण इसने बीएसएफ के जवानों को बहुत नजदीक से देखा और समझा। इन सैनिकों की देश सेवा देखकर इसके मन में भी देश सेवा का जज्बा पैदा हुआ। सीआईएसफ में चयनित किरण चौधरी ने बताया कि उसके दादा रावताराम मक्कड़ उसके पथ प्रदर्शक रहे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की सीमा पर बसने वाले युवाओं को विशेष तौर से लड़कियों को सेना में जाकर देश सेवा करनी चाहिए। इस कार्यक्रम मेंभोजराज एचरा,ओम कस्वां ,कृष्ण दुसाद ,संतोष बिश्नोई अध्यापक ,मदन गोदारा ,रोहिताश गजरोईया,कर्म सिंह बावरी,राजू सुथार,प्रेम खोथ ,नारायण राम मेघवाल,भागी खिचड़,ज्ञानप्रकाश बरड ,राजू बरोड़ ,जगदीश बिजारणियां ,रूपाराम पचार ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!