HTML tutorial

शारदीय नवरात्रि पर शहर के अलग-अलग स्थानों से देवी माँ के दर्शन





पत्रकार राजेश छंगाणी की विशेष रिपोर्ट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशभर में हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वो में से एक शारदीय नवरात्रि का त्यौंहार चल रहा है। भक्त देवी माँ को लगातार नौ दिनों तक अलग-अलग रूप में पुरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं और देश,समाज में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। इस दौरान भक्त मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत भी रखते हैं तो वहीं कई भक्तों देवी माँ के पाठ भी करते हैं।

शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। जिसके चलते नौ दिनों तक देशभर में उत्सव सा माहौल बना रहता है।
विश्व प्रसिद्ध देवी माँ करणी जी की भूमि बीकानेर भी इससे अछुता फिरी कैस रह सकती है। गली-गली और चौक-चौक में देवी मां के पांडाल सजे हुए है। जहां रात होने के साथ ही युवतियां और महिलाएं गरबा करती है।

छंगाणी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर शहर में उत्सव सा माहौल है। शहर के चौक और गलियों में देवी माँ के जयकारों के साथ गरबा हो रहा है तो बड़े स्टेडियम में डांडिया ख्ेाला जा रहा है।

प्रेस रिपोर्टर राजेश छंगाणी ने आज बीकानेर के अलग-अलग 6 स्थानों से देवी माँ के पांडाल,चौकियों के दर्शन देवी मां के भक्तों के लिए लेकर आए है।छंगाणी ने बताया कि माँ दुर्गा के रूप में फूलबाई कुआं के पास भवन में,लखोटिया चौक में माता जी,मोहता चौक,सुरदासनी गल्ली भवन के पास औझा चौक,सुरदासनी गली,बेणीसर बारी के बाहर भी देवी माँ के पांडाल सजाए गए है।

जहां पर पंडितों द्वारा विधि विधान द्वारा लगातार पूजा अर्चना की जा रही है। कहीं देवी मां के छप्पन भोग का प्रसाद का भोग लगाया गया है तो कहीं पर देवी के स्वरूप में नन्हीं बालिकाएं देवी माँ के साक्षात विराजमान है। छंगाणी ने बताया कि लगातार नौ दिनों तक यह आयेाजन जारी रहेंगे। इस दौरान पत्रकार राजेश छंगाणी का सम्मान भी किया गया।

 

error: Content is protected !!