राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। देर शाम को जारी किए अलर्ट के बाद रात साढ़े नौ बजे बीकानेर में भी अंधंड ने दस्तक दे दी। जो की रह रहकर लगातार जारी है। रफ़्तार धीरे और कभी तेज हो रही है। कुछ ही मिनटों में शहर में धूल ही धूल हो गई और कई स्थानों पर होर्डिंग,बोर्ड गिर गए। वही रानी बाजार अंडरब्रिज पर एंट्री पर लगा गाटर गिर गया। इस दौरान सड़को पर आवागमन भी पूरी तरीके से बाधित हो गया। जैसलमेर,हनुमानगढ़ में भी तेज बवंडर आया। जिससे काफ़ी नुक़सान का अंदेशा है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment