राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर पार से लगातार तस्करी की जा रही है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रह-रहकर नशीले पदार्थो की खेप पकड़ी जा रही है। बीती रात को भी बीएसएफ ने बॉर्डर पर करोड़ों की हेरोइन जब्त की है। पाकिस्तानी तस्करों ने श्रीगंगानगर जिले में बॉर्डर के नजदीक ड्रोन से हेरोइन गिराई। बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। जब्त हेरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात उस वक्त की गई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा और इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल की ब्रांच के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बॉर्डर से करीब ढाई किलोमीटर अंदर हेरोइन का पैकेट बरामद किया। सुबह गजसिंहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पैकेट अपने कब्जे में लिया है।
Leave a Comment