You are currently viewing करोड़ों सिम को किया गया ब्लॉक,19 लाख व्हाट्सअप भी बंद-cyber alert 

करोड़ों सिम को किया गया ब्लॉक,19 लाख व्हाट्सअप भी बंद-cyber alert 

cyber alert साइबर क्राइम के मद्देनजर कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। करोड़ों सिम और लाखों व्हाट्सअप अकाउंट को बंद कर दिया गया है। डीओटी ने साइबर क्राइम के खिलाफ यह कार्रवाई की है। दूरसंचार विभाग ने करोड़ों सिम के अलावा 19 लाख से ज्यादा वाट्सऐप अकाउंट पर भी ताला लगा दिया है। दूरसंचार विभाग की ये कार्रवाई देश में बढ़ रहे साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए किया गया है।

 

पिछले साल दूरसंचार विभाग ने क्वालिटी ऑफ सर्विस को लेकर नियमों में सख्ती की थी, जिसकी वजह से बल्क में सिम कार्ड बेचने वालों को लिए नए नियम बनाए गए हैं। डीओटी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से दूरसंचार के साधनों के गलत इस्तेमाल को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी शेयर की है। दूरसंचार विभाग ने अपने पोस्ट में बताया कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए 4.5 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए हैं।

 

इसके अलावा 19 लाख से ज्यादा वाट्सऐप अकाउंट भी बैन किए गए हैं। बताया कि बल्क में सिम बेचने वाले 74 हजार से ज्यादा डीलर्स को ब्लैकलिस्ट किया गया है। वहीं, 4.2 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को बैन किया गया है। दूरसंचार विभाग ने कहा कि अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर देशभर में चोरी किए गए या फिर खोए हुए 20 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया है। दूरसंचार विभाग के इस सराहनीय कदम में संचार साथी पोर्टल और ऐप का अहम योगदान है।

 

दूरसंचार विभाग ने कुछ समय पहले संचार साथी पोर्टल और ऐप लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स किसी भी फर्जी कॉल्स, मैसेज आदि को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल पर आप खोए या चोरी किए गए मोबाइल को भी रिपोर्ट कर सकते हैं। यही नहीं, आप यहां आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं यह भी पता लगा सकते हैं।