You are currently viewing फसलों को हो रहा नुकसान,युवा नेता गोदारा ने करवाया अवगत

फसलों को हो रहा नुकसान,युवा नेता गोदारा ने करवाया अवगत

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व अध्यक्ष डूंगर कॉलेज मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में कातरे भंयकर प्रकोप झेल रहें किसानों की पीड़ा से जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारीयों को अवगत करवाया। गोदारा ने बताया की खेतों में बोई हुई मूंग,मोठ,तिल व ग्वार की फसलों को दिनों-दिन भंयकर रूप से किट नष्ट कर रहे हैं।

क्षेत्र के किसान बुवाई के बोझ से निकले हैं ही नहीं अब कातरे के दंश ने उन्हें बेहद निराश किया है। अपनों की पिड़ा को लेकर आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत व उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, क्षेत्रिय कृर्षि अधिकारी रघुदयाल को एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर अवगत करवाया। प्रतिनिधि मंडल में युवा नेता मांगीलाल गोदारा, पूर्व सरपंच पोमाराम नायक,आईदान सारस्वत, कालुराम तडऱ्,श्योपतराम,मनोज , भैराराम आदि शामिल रहे।