बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का गुर्गे चढ़ा पुलिस के हत्थे-Crime Update 

Crime Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय गुर्गे को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी हेमंत शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत चुरू एसपी के निर्देशन में की गयी है। एसपी के निदेर्शो पर सरदारशहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीमों ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना गैंग के एक सक्रिय सदस्य को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बुकलसर फांटा पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखा। युवक ने पुलिस को देखकर भागने और छिपने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की।

 

पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान प्रदीप छींपा बताई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने कट्टे को जब्त कर आरोपी प्रदीप छींपा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का मानना है कि आरोपी और उसके साथी अवैध गतिविधियों में शामिल रहते हुए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!