Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के नाम से एक बार फिर रंगदारी का धमकी भरा कॉल आया है। इस बार पैसों की कीमत को लेकर संशय है क्योंकि अमूमन रोहित गोदारा और उसके गैंग द्वारा जब भी रंगदारी मांगी जाती है तो करोड़ों में मांगी जाती रही है। वहीं इस बार जयपुर में एक स्कूल के संचालक से दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है। गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के मेंबर ने स्कूल मालिक से रंगदारी मांगी है। इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से आए वॉट्सऐप कॉल को नहीं उठाने पर वाइस मैसेज भेजकर धमकी दी गई। 10 लाख रुपए नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। सदर थाने में पीडि़त की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।


पुलिस ने बताया- सदर इलाके में रहने वाले प्राइवेट स्कूल मालिक को रंगदारी के लिए धमकी दी गई है। स्कूल स्टूडेंट्स के पिकनिक के दौरान उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। दूसरी कंट्री के मोबाइल नंबर को देखकर पीडि़त ने कॉल को इग्नोर कर अपने काम में बिजी हो गए। कॉल आने वाले मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद वॉट्सऐप पर वाइस मैसेज भेजा गया। पीडि़त की ओर से वॉइस मैसेज को सुनने पर रंगदारी के लिए धमकाने का पता चला।
वॉट्सऐप पर भेजे वाइस मैसेज के जरिए धमकी दी गई। धमकाया- मैं रोहित गोदारा गैंग का मेंबर बोल रहा हूं। वाइस मैसेज भेज धमकाया- मोबाइल नंबर ब्लॉक कर तू क्या सोच रहा है 10 लाख रुपए दे दे। रुपए नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।


