Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नर्सिंगकर्मी को नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीगंगानगर के जवाहर पुलिस थाने में पीडि़त ने मुकदमा दर्ज करवाया है। न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में आरिफ खान ने बताया- उसने जीएनएम पास कर रखी है और वह नौकरी की तलाश में था। वह शहर के जनता हॉस्पिटल में लैब असिस्टेंट के पद पर काम कर रहा है।


इसी दौरान सादुलशहर के हाथियांवाली गांव का विजेंद्र बुडानिया हॉस्पिटल में किसी परिचित का इलाज कराने आया। बातचीत में विजेंद्र ने खुद को सरकारी हॉस्पिटल का कर्मचारी बताया और अधिकारियों के साथ अच्छी सेटिंग होने की बात कही।
आरोपी ने आरिफ खान से कहा कि वह उसे 2 लाख रुपए में संविदा पर श्रीगंगानगर के सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी लगवा देगा। दो साल में नौकरी पक्की हो जाएगी। विश्वास में आकर आरिफ ने आरोपी को अपना रेज्यूम दे दिया। फिर आरोपी ने दोबारा डॉक्यूमेंट मांगकर 50 हजार कैश ले लिए। साथ ही आरिफ से अपनी मां कौशल्या देवी के अकाउंट में 22 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए।
इसके बाद आरोपी ने आरिफ से कहा- उसकी मां सरकारी टीचर हैं और उनकी सैलरी आने वाली है। आरिफ उसे नया मोबाइल फोन दिलवा दे। वह बाद में पूरा हिसाब कर देगा। बाद में आरिफ ने आरोपी को महंगा फोन दिलवाया। जिसकी ईएमआई आरिफ के अकाउंट से कट रही है। 14 जुलाई को आरिफ ने आरोपी से जॉइनिंग लेटर मांगा तो आरोपी बात टालता रहा।
इसके बाद आरोपी ने आरिफ से कहा कि उसके हाथ में कोई संविदा की नौकरी नहीं है। यह उसका ठगी करने का प्लान था। आरोपी अब पैसे लौटाने से मना कर रहा है और आरिफ को जान से मारने की धमकी दे रहा है।






