Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 8 साल के मासूम बच्चे के साथ कुकर्म करने की खबर सामने आयी है। जिसको लेकर पीडि़त बच्चे के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला चुरू के रतनगढ़ से जुड़ा है। पीडि़त के पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि सोमवार को वह और उनकी पत्नी घर से बाहर गए थे। उनका बेटा घर पर अकेला था। इसी दौरान गांव का एक युवक उनके घर में घुस आया। आरोपी ने बच्चे के साथ कुकर्म किया।
बच्चे के चिल्लाने की कोशिश करने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जब माता-पिता घर लौटे तो उन्होंने बच्चे को डरा हुआ पाया। पूछताछ करने पर बच्चे ने पूरी घटना बताई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।